नईदिल्ली,भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। बता दें कि नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं और पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी पाकिस्तानी से ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया।
नकवी पोडियम पर काफी देर तक खड़े थे और भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे दूरी बनाए रखी। इस सब विवाद के चलते मैच के बाद की प्रस्तुति देर से शुरू हुई। भारतीय खिलाड़ियों की जिद के बाद आखिरकार साइमन डूल ने घोषणा की, देवियों और सज्जनों, मुझे एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा सूचित किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार नहीं लेगी। दूसरी तरफ शिकस्त झेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपने-अपने पदक प्राप्त किए।
भारतीय खिलाड़ियों के ट्रॉफी लेने से मना करने के बाद नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए। अब इसी क्रम में बीसीसीआई नवंबर में होने वाली अगली आईसीसी बैठक में एसीसी के प्रमुख नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएगा।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से मैंने यह एक ऐसी चीज कभी नहीं देखी कि एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया जाए। वह भी कड़ी मेहनत से अर्जित की गई। हम इसके हकदार थे। अगर आप मुझे ट्रॉफियों के बारे में पूछेंगे, तो मेरी ट्रॉफियां मेरे ड्रेसिंग रूम में रखी हैं। मेरे साथ सभी 14 खिलाड़ी और सभी सहयोगी स्टाफ।
पाकिस्तान से साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। इन दोनों के अलावा पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते भारत ने अभिषेक (5), सूर्यकुमार (1), और गिल (12) के विकेट जल्दी खो दिए। मुश्किल घड़ी में तिलक वर्मा ने अर्धशतक (69*) लगाया और शिवम दुबे (33) के साथ मिलकर जीत दिलाई।