भारतीय टीम को लगा झटका, तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 3 टी-20 मुकाबलों से बाहर

Spread the love

नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। तिलक वर्मा की ‘टेस्टिकुलर टॉर्शन’ की सर्जरी हुई है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के पहले 3 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। उनकी वापसी 3 मैचों के बाद उनके फिटनेस को देखने के बाद होगी। तिलक भारत की टी-20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तिलक को लेकर एक बयान जारी किया है। उसके अनुसार 7 जनवरी को राजकोट में तिलक की सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद गुरुवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह शुक्रवार को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। फिलहाल तिलक की हालत स्थिर है और रिकवरी अच्छी चल रही है। लक्षण पूरी तरह ठीक होने और घाव भरने के बाद ही वह धीरे-धीरे फिटनेस ट्रेनिंग और क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां शुरू करेंगे।
टेस्टिकुलर टॉर्शन एक आपातकालीन स्थिति है, जिसमें अंडकोष (टेस्टिकल) अपनी जगह से घूम जाता है और उसकी रक्त आपूर्ति बंद हो जाती है। खून का बहाव कम होने से अचानक और अक्सर तेज दर्द और सूजन होती है। यह बहुत दर्दनाक होता है और अगर समय पर इलाज न हो तो अंडकोष खराब (नेक्रोसिस) हो सकता है, जिससे उसे हटाना पड़ सकता है। यह ज्यादातर 12 से 25 सालों के पुरुषों को होता है।
तिलक ने साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने 40 मैच खेल लिए हैं, जिसकी 37 पारियों में 49.25 की औसत और 143.97 की स्ट्राइक रेट से 1,182 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 अर्धशतक के अलावा 2 शतक भी लगाए हैं। उनके दोनों शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आए हैं। उन्होंने 2025 में 18 पारियों में 47.25 की औसत से 567 रन बनाए थे।
टी-20 विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, और वॉशिंगटन सुंदर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *