खेल

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारतीय टीम को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

मेलबर्न,  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 184 रन से हराते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की।जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम यशस्वी जायसवाल की पारी (84) के बावजूद अपनी दूसरी पारी में 155 रन पर सिमट गई।अब सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी, 2025 से सिडनी में खेला जाएगा।आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ के शतक (140) की मदद से 474 रन बनाए।जवाब में भारतीय टीम ने नितीश रेड्डी के शतक (114) की बदौलत 369 का स्कोर बनाया।इसके बाद बढ़त हासिल करने वाली मेजबान टीम जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी (5/57) के सामने अपनी दूसरी पारी में 234 रन बनाए।जवाब में भारत का स्कोर एक समय 121/3 था। इसके बाद भारत ने 21.3 ओवर में अपने आखिरी 7 विकेट गंवाए।स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एलिस्टेयर कुक (33) और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के केन विलियमसन (33) को शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।इसके अलावा इस स्टार खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने (34), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (34), भारतीय टीम के सुनील गावस्कर (34) और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनुस खान (34) की बराबरी कर ली है।स्मिथ भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के जो रूट का रिकॉर्ड तोड़ा।रूट ने 55 पारियों में भारतीय टीम के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगाए हैं। स्मिथ के अब 43 पारियों में 11 शतक हो गए हैं।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रिकी पोटिंग ने भारत के खिलाफ 14 शतक लगाए जबकि स्मिथ के अब 16 शतक हो गए हैं।
जायसवाल ने 82 और 84 रन के स्कोर किए।उन्होंने इस साल 15 मैचों की 29 पारियों में 54.74 की औसत के साथ 1,478 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक अपने नाम किए। वह एक कैलेंडर वर्ष में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने।उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (1,462) और सुनील गावस्कर (1,422) को पीछे छोड़ा।भारतीय बल्लेबाजों में एक कैलेंडर वर्ष में जायसवाल से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (1,562) ने बनाए हैं।
रेड्डी ने मैच में 114 और 1 रन के स्कोर किए।वह मेलबर्न पर टेस्ट शतक जडऩे वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने 21 साल 214 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।इंग्लैंड के जॉन हर्ने पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 1911 में 20 साल 222 दिन में शतक जड़ा था।इसी तरह पाकिस्तान के एजाज अहमद दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने साल 1990 में 21 साल 114 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।
नितीश भारत की तरफ से नंबर 8 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।उनसे पहले सबसे बड़ी पारी अनिल कुंबले के नाम दर्ज थी, जिन्होंने 2008 में एडिलेड में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए थे।इस मामले में जडेजा तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने साल 2019 में सिडनी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 81 रनों की पारी खेली थी।
बुमराह ने 5 विकेट हॉल के दौरान अपने 200 विकेट भी पूरे किए। इस दौरान उन्होंने ऐसा कारनामा किया जो आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया है।वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने 20 से कम की औसत से 200 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह ने हेड को आउट कर अपने 200 विकेट पूरे किए थे।पर्थ टेस्ट में बुमराह ने कप्तान के तौर पर पहला 5 विकेट हॉल लिया था।
बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट (4/99 और 5/57) लिए। इसके साथ ही बुमराह मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा था।इस प्रतिष्ठित मैदान पर बुमराह ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 24 विकेट लिए हैं। कुंबले ने 6 पारियों में 37 की औसत से 15 विकेट झटके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!