भारतीय टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, 4 बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर

Spread the love

नईदिल्ली, भारतीय टीम 2 अक्टूबर से अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने वाली है. जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें गिल टीम के कप्तान बने हुए हैं जबकि ऋषभ पंत के न होने की वजह से रविंद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज खेलने वालों में से 4 बड़े खिलाड़ियों को इस टीम से बाहर कर दिया गया है. जिसमें करुण नायर, अभिमन्यू ईश्वरन, आकाशदीप और ऋषभ पंत के नाम शामिल है. जबकि देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.
बता दें कि 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, जिसकी वजह से उनपर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही थी. नायर ने इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर केवल एक अर्धशतक के साथ 25 की औसत से केवल 205 रन बनाए थे.
इसके अलावा टीम से उस खिलाड़ी को भी बाहर कर दिया गया जो अभी तक सिर्फ स्क्वाड का हिस्सा रहा है लेकिन कभी भी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. वो बदकिस्मत खिलाड़ी अभिमन्यू ईश्वरन है. इस खिलाड़ी को न तो बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खिलाया गया और न ही इंग्लैंड में एक भी मैच खेलने का मौका मिला.
ऋषभ पंत इंग्लैंड में चौथे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उनको टीम से बाहर रखा गया है और उनकी जगह तमिलनाडु के खिलाड़ी नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है. जबकि तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी टीम में जगह नहीं मिली है.
शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी, नारायण जगदीशन.
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिक (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानासे, जॉन कैंपबेल, टेगनाराइन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स.
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *