भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में पहली बार जीती टी-20 सीरीज, ये रिकॉर्ड्स बने

Spread the love

नईदिल्ली, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथा टी-20 मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में उसने 3-1 से अजेय बढ़त ले ली है। यह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के इतिहास में पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम इंग्लैंड में कोई टी-20 सीरीज जीतने में सफल रही है।
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला गलत साबित हुआ और 20 ओवर में टीम सिर्फ 126/7 का स्कोर ही बना पाई। सोफिया डंकली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। भारत के लिए राधा यादव और श्री चारणी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में स्मृति मंधाना (32) और शफाली वर्मा (31) की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 17 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
दीप्ति शर्मा ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। दीप्ति मैच से पहले 299 विकेट के साथ मैदान पर उतरी थीं। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट झटका। दीप्ति के ये 300 विकेट टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल मिलाकर हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं।
दीप्ति अब महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने 128 मैचों में 19.03 की औसत से 145 विकेट अपने नाम किए हैं। दीप्ति ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की निदा डार को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम 144 विकेट हैं। अब दीप्ति से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट हैं, जिनके नाम 151 विकेट हैं। इस उपलब्धि के साथ दीप्ति ने भारतीय महिला क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है।
सोफी एक्लेस्टन ने अपना 100वां महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला और इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे किए। उन्होंने 10 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए और 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। एक्लेस्टन के अब 140 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं, वह इस प्रारूप में 140+ विकेट लेने वाली चौथी गेंदबाज बनी हैं। उनके कुल 300 विकेटों में 40 टेस्ट और 120 वनडे विकेट भी शामिल हैं।
मंधाना ने 31 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। उन्होंने 146 पारियों में 30.10 की औसत से 3,974 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने 40.73 की औसत से 937 रन बनाए हैं। दूसरी ओर शफाली ने 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 31 रन बनाए। उनके अब 89 मैचों में 2,146 रन हो गए हैं। इं ग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 17 मैचों में 307 रन बनाए हैं।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 25 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल रहे। उन्होंने 181 मैचों में 3,639 रन बनाए हैं। जेमिमा रोड्रिग्स ने 22 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए और उनके नाम 2,374 रन हैं।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *