भारत का सहकारी आंदोलन असमान, कुछ राज्य हुए समृद्घ, बाकी अभी भी कर रहे हैं संघर्ष: अमित शाह
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का समग्र सहकारी आंदोलन कुछ राज्यों में समृद्घ होने के साथ श्असमानश् रहा है। वहीं दूसरों की अवधारणा को दूर करने में विफल यह रहा है। इसके साथ ही गृह मंत्री ने सहकारी समितियों से प्राथमिक षिाण समितियों (च्।ब्ै) के कुशल कामकाज के लिए एक दीर्घकालिक रणनीति और प्रचार तैयार करने का भी आग्रह किया।
गृह मंत्री ने कहा, यदि हम देश के सहकारिता आंदोलन का नक्शा देखें तो हम देख सकते हैं कि यह असमान हो गया है। कुछ राज्य ऐसे हैं जहां आंदोलन फला-फूला है, जबकि अन्य राज्यों में यह अभी भी संघर्ष कर रहा है। कुछ