नई दिल्ली , विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियाÓ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की अगली महत्वपूर्ण बैठक 7 अगस्त को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर होगी। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक डिनर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। यह बैठक राहुल गांधी के उस हालिया आरोप के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में लगभग 70-80 सीटों पर धांधली का दावा किया था।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में चर्चा के लिए कई प्रमुख मुद्दे रखे गए हैं। इनमें राहुल गांधी द्वारा उठाए गए चुनावी धांधली के आरोप के अलावा बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया, महाराष्ट्र में फर्जी वोटर जोड़े जाने के आरोप, ‘ऑपरेशन सिंदूरÓ, भारत-अमेरिका व्यापार समझौता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से संभावित टैरिफ (शुल्क) की धमकियां शामिल हैं।
इससे पहले ‘इंडियाÓ गठबंधन की बैठक 19 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से हुई थी, जिसमें 24 से अधिक दलों के नेता शामिल हुए थे। इनमें एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे जैसे कई दिग्गज मौजूद थे।
इस बार 7 अगस्त की बैठक के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला ने भी शामिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वे बैठक में बिहार की एसआईआर प्रक्रिया का मुद्दा उठाएंगे, जिसे उनके अनुसार, भाजपा-जेडीयू गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।