पांच मांगों को लेकर आईटीआई कर्मियों को सांकेतिक विरोध जारी
नई टिहरी। राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आहवान पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आईटीआई कर्मचारियों का सांकेतिक विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। विरोधस्वरुप आईटीआई कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर काम किया। 12 जुलाई तक आईटीआई कर्मियों का यह विरोध जारी रहेगा। राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मेजर सिंह पुंडीर ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों में अनुदेशक से कार्यदेशक, सहायक भण्डारी से भण्डारी एवं कार्यदेशक से प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रकरण,अनुदेशक से कार्यदेशक पदों पर 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति सहित कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाये जाने, विभागीय ढांचे के पुनर्गठन करने, निदेशालय की कार्यप्रणाली में सुधार किए जाने, अनुदेशक का पदनाम प्रशिक्षण अधिकारी एवं कार्यदेशक का पदनाम वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी किये जाने की मांग है। जिसके के लिए 5 से 12 जुलाई तक बांह पर काली पट्टी बांध कर आईटीआई के समस्त कर्मचारी आनलाइन व आफलाइन काम करेंगे। कहा कि यदि शासनस्तर पर मांगों को लेकर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है, तो असहयोग आंदोलन शुरू किया जायेगा। दूसरे दिन सांकेतिक विरोध करने वालों में जिला सचिव विवेक पंत, कुलदीप रावत, प्रांतीय संप्रेक्षक भुवनेश सेमवाल, संतोष थपलियाल, अमित सैनी, अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।