इंदिरा फैलोशिप योजना लांच की
नई टिहरी : शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लखवीर चौहान,भगत सिंह नेगी ने बताया कि योजना महिलाओं में नेतृत्व विकसित करने के लिए तैयार की गई है। पार्टी ने महिलाओं को संगठन में पचास प्रतिशत तक मौके देने का निर्णय लिया है। बताया कि ग्रामीण से लेकर शहरी महिलाओं को क्लब बनाकर पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। महिलाओं में लीडरशिप डेवलप कर पंचायत और निकाय चुनाव में पचास फीसदी भागीदारी के साथ मौका दिया जाएगा। महिलाओं के लिए योजना कांग्रेस जमीन पर उतारने का काम करेगी। प्रदेश में यह योजपा बीती 29 सितंबर से शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)