जोहान्सबर्ग , दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के बेकर्सडेल इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने आम लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं, जिससे पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस भीषण गोलीबारी में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
गौतेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरीडिली ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के सड़कों पर मौजूद भीड़ को निशाना बनाया. यह खूनी खेल जोहान्सबर्ग शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित बेकर्सडेल में खेला गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि गोलीबारी उस स्थान के पास हुई जहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी (अवैध शराबखाना). यह इलाका देश की कुछ प्रमुख सोने की खानों के नजदीक स्थित एक गरीब बस्ती है. फिलहाल पुलिस को हमले के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
दक्षिण अफ्रीका में इस महीने फायरिंग की यह दूसरी बड़ी वारदात है, जिसने वहां की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले इसी महीने की 6 तारीख को राजधानी प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल पर हुए ऐसे ही हमले में एक तीन साल के बच्चे समेत 12 लोगों की जान चली गई थी. गौरतलब है कि 63 मिलियन की आबादी वाले दक्षिण अफ्रीका में अपराध दर बेहद चिंताजनक स्तर पर है और यह देश दुनिया में सबसे अधिक हत्या दर वाले देशों की सूची में शामिल है.