जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर के रंगकर्मी मनोज दुर्बी के निर्देशन पर एक इंडो-नेपाली फ्यूजन गीत रोजी-रोटी रिलीज हो गया है। गीत में उत्तराखंड में हो रहे पलायन की पीड़ा को मार्मिक रूप से उकेरा गया है। जिसमें खासतौर पर पहाड़ की मिठास व पीड़ा मुख्य भाव है।
गीत के निर्देशक मनोज दुर्बी ने बताया कि यह गीत संवेदना, संघर्ष, रोजगार, बेहतर जिंदगी की तलाश में हो रहे पलायन पर आधारित है। बताया कि बेहतर जिंदगी की डगर को पाने के लिए पहाड़ के युवा दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। वहीं नेपाल व बिहार के युवा संभावनाओं की तलाश में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में आंखों में बेहतर कल के सपने सजाए युवाओं की एक बड़ी तादाद अपनी जड़ों व समाज से कटती जा रही है। निर्देशक दुर्बी ने बताया कि नेपाली व कुमाऊनी भाषा में इस गीत की रचना दीपक तिरुवा ने की है। संगीत व गायन सर्वजीत टम्टा का है। उन्होंने बताया कि गीत की शूटिंग पौड़ी की खूबसूरत वादियों में हुई है। साथ ही पौड़ी के कलाकारों ने अभिनय भी किया है। गीत में बॉलीवुड के कलाकार चंदन बिष्ट के अलावा हर्षिता, सोनम डोभाल, शंकर राणा, सुंधाशू नौडियाल, निकिता, सिमरन आदि के शानदार अभिनय की जमकर सराहना हो रही है।