जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : छात्रसंघ चुनाव के तहत राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में नामांकन पत्रों के जांच की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें मनीषा भास्कर का नामांकन पत्र रद्द हो गया है। जिससे स्मिता नेगी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर निर्वाचित हो गई है। साथ ही इंदू रानी निर्विरोध सह सचिव बन गई।
मालूम हो कि 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव की तिथि तय की गई है। इसकों लेकर छात्र नेताओं व प्रत्याशियों ने जीत तोड़ मेहनत शुरु कर दी है। प्राचार्य अरविंद सिंह व छात्र संघ प्रभारी डा. विनय देवलाल ने बताया कि महाविद्यालय कण्वघाटी में अध्यक्ष पद के लिए आकृति बिष्ट व अमन डोबरियाल ने नामांकन दर्ज करवाया है। उपाध्यक्ष पद के लिए मयंक व प्रियांशु सिंह, सचिव के लिए दिव्यांश व प्रियांशु केष्टवाल ने नामांकन करवाया है। कोषाध्यक्ष पद पर ऋषिका व कनक के बीच सीधा मुकाबला होगा। जबकि, सह सचिव पद पर इंदू रानी ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के लिए दर्ज मनीषा भास्कार का नामांकन पत्र अवैध हो गया। जिससे स्मिता नेगी के सिर विश्व विद्यालय प्रतिनिधि का ताज सज गया।