निराश्रितों को दिये इंडक्शन और बर्तन सेट
नई टिहरी। भिलंगना ब्लक मुख्यालय में सेवा टीएचडीसी ने सीएसआर मद से भारत अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर क्षेत्र के 27 गरीब, असहाय, निराश्रित और विधवा महिलाओं को क्षेत्रीय विधायक तथा ब्लक प्रमुख ने इंडक्शन चूल्हें और बर्तन सेट वितरित किये । विधायक शाक्ति लाल शाह ने कहा कि क्षेत्र के विकास और लोगों की हेतु सेवा टीएचडीसी टिहरी की ओर से समय समय पर अपना योगदान देती रहती है। कहा टिहरी बांध बनने से भिलंगना क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि वह टीएचडीसी के अधिकारियों से वार्ता कर प्रत्येक न्याय पंचायत में एक-एक बारात घर बनाने का प्रस्ताव रखेंगे। ब्लक प्रमुख बसुमति घणाता ने कहा कि सेवा टीएचडीसी की ओर से क्षेत्र में स्वास्थ्य र्केपों का आयोजन भी किया जाता रहा है। कहा बांध प्रभावित भिलंगना क्षेत्र के गांवों में टीएचडीसी को लोगों हितों के लिये समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करना चाहिए, ताकि लोगों को कुछ सुविधाएं क्षेत्र में ही मिल सके। मौके पर सेवा टीएचडीसी प्रशासनिक अधिकारी केएस पंवार, कनिष्ठ उपप्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, आनन्द नेगी, राजेन्द्र अवस्थी, करण घणाता, जयबीर सिंह रावत, पंकज भट्ट, गजेंद्र बंगुड़ा, प्रभात जोशी आदि मौजूद थे।