आवेदन रद होने पर कारण स्पष्ट करे उद्योग विभाग: डीएम
बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि उद्योग के लिए आवेदन करने वाले का आवेदन रद होता है तो इसका कारण स्पष्ट करें। प्रपत्रों की एक चेक लिस्ट आवेदन कर्ता को भी दें, ताकि अनावश्यक चक्कर लगाने से उद्योग मित्र बच सकें। यह निर्देश उन्होंने जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में दिए। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को संबंधित विभागों से उद्योगों का समन्वय करते हुए उद्योग बंधुओं की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद में पंजीत उद्यम इकाइयों एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम नीति तथा विशेष एकीत औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत आने वाले उद्यमियों के ब्याज उपादान के दावों एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदनकर्ताओं एवं कार्यरत उद्यमियों को बताएं कि वह किन-किन पात्रताओं को पूरा करते हैं तथा किन-किन योजनाओं के लिए पात्र है। इस दौरान उन्होंने जनपद में पंजीत सभी प्रकार के उद्यमियों के बारे में जीएम डीआईसी से जानकारी प्राप्त की। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के तहत पात्र लोगों को नीति के बारे में बताया जाए एवं उन्हें सरकार की नीति के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि समय सीमा के तहत सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर तथा योजनाओं के लिए चयनित लोगों से संबंधित योजनाओं की पूरी जानकारी साझा करें। बैठक में उद्यमियों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक मैनेजर एनआर जौहरी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या समेत अध्यक्ष बागनाथ चौबर्स अफ कामर्स के नरेंद्र खेतवाल, दलीप सिंह खेतवाल, सीमा देवी, नरेंद्र कुमार, अनिल कार्की आदि मौजूद रहे।