बेअसर हो रही चेतावनी, हटाया अतिक्रमण
पुलिस व प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी खाली नहीं हो रहा गोखले मार्ग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सरकारी सिस्टम के लाख प्रयासों के बाद भी गोखले मार्ग खाली नहीं हो रहा। यही कारण है कि पुलिस व प्रशासन की टीम को बार-बार गोखले मार्ग में पहुंचकर अतिक्रमण हटवाना पड़ रहा है। बुधवार को शाम भी नगर निगम, पुलिस व प्रशासन की टीम ने गोखले मार्ग में पहुंचकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए गोखले मार्ग को वन-वे बनाया गया है। लेकिन, मार्ग पर जगह-जगह पसरा अतिक्रमण व्यवस्थाओं में बाधा बन रहा है। मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी कई बार व्यापरियों के साथ बैठक भी कर चुके है। बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं। पिछले डेढ़ माह में पुलिस व प्रशासन की टीम चार से अधिक बार गोखले मार्ग के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी हैं। बुधवार शाम भी टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में गोखले मार्ग में पहुंची। पुलिस ने नाली के बाहर दुकान लगाने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं का सामान सीज किया। पुलिस ने सब्जी व फल विक्रेताओं को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी है। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला आदि मौजूद रहे।