जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी
श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में केरन सेक्टर के जुमुगुंड इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। पुलिस ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा , ” सेना और पुलिस ने रविवार से जारी संयुक्त अभियान में केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया। तलाश अभियान जारी है।”
गौरतलब है कि पिछले चार दिनों में कुपवाड़ा जिले में घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश नाकाम की गई है। इससे पहले 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में लश्कर-ए-तैयबा के पांच संदिग्ध आतंकी मारे गए थे।