कैदियों को दी हेपेटाइटिस की जानकारी
नैनीताल। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर बुधवार को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की टीम ने जिला कारागार में कैदियों को जागरुक किया। जिला कारागार में बंदी 120 कैदियों को संबोधित करते हुए डॉ. एमएस दुग्ताल ने कहा कि यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। ऐसे में सभी को इसके प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने कैदियों को हेपेटाइटिस के अलावा एचआईवी तथा कोरोना संक्रमण के प्रति भी जागरूक किया। कहा कि उक्त बीमारियों से रोकथाम का एकमात्र विकल्प है स्वयं की सावधानी, सुरक्षा और टीकाकरण है। ऐसे में सभी अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहे। सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण कार्यक्रम में स्वयं भी लांभावित हों तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। इस दौरान उन्हें पत्रक भी बांटे गए। इस मौके पर प्रभारी जेलर रमेश भारती, डॉ. एमएस दुग्ताल, लैब टेक्नीशियन बंटी मार्टिन, नर्स रेवती आदि मौजूद रहे।