संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस को दें जानकारी

Spread the love

भाबर में कण्वघाटी चौकी प्रभारी राजाराम डोभाल ने गणमान्य व्यक्तियों से की वार्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के कण्वघाटी पुलिस चौकी में नवनियुक्त एसआई राजाराम डोभाल ने स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने सभी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करवाने के लिए सहयोग करने के साथ ही किरायदारों का सत्यापन करवाने की अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल सर्वेश पंवार द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ समय-समय पर गोष्ठी करने के निर्देशानुसार कलालघाटी चौकी प्रभारी एसआई राजाराम डोभाल ने गुरूवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, टैम्पो और टेक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, व्यापारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों के साथ स्थानीय समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान मिशन मर्यादा, नशे की रोकथाम के लिए एन्टी ड्रग टास्क फोर्स, मोबाईल एप्प पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने, साइबर ठगी से सम्बन्धित अपराधों की सूचना 1930 पर देने, मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने, संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर 112 पर सूचना देने, यातायात के नियमों का पालन करने, नाबालिकों को वाहन न देने, होटलों, रिसोर्ट में ठहरने के लिये आने वाले पर्यटको का रजिस्ट्रेशन करने तथा पहचान पत्र लेने के लिये प्रेरित किया। बैठक में पार्षद जेपी बहुखण्डी, मनीष नैथानी, भीम सिंह नेगी, राजेंद्र बिष्ट, संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल, विनोद धुलिया, गीता सिंह, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *