चराकोट गांव की मदद के लिए आगे आई अनुकृति गुसाईं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी के कोट ब्लॉक स्थित चराकोट गांव के लोगों की मदद के लिए महिला बाल कल्याण संस्थान आगे आई है। संस्थान ने गांव में मदद सामग्री वितरित की है। चराकोट गांव के कई परिवार कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद प्रशासन ने चराकोट गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। जिससे ग्रामीण नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
युवा समाजसेवी नमन चंदोला ने बताया गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी के कोट ब्लॉक स्थित चराकोट गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। लेकिन यहां ग्रामीणों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा था। जिस पर ग्रामीणों की मदद के लिए महिला बाल कल्याण संस्थान आगे आया। संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुंसाई रावत ने गांव के करीब 50 परिवारों को राशन उपलब्ध कराई है। समाजिक कार्यकर्ता नमन चंदोला ने जनहित और मानवता के इस कार्य को करने के लिए महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्षता अनुकृति गुसाईं का आभार जताया। चंदोला ने कहा कि पहाड़ों में बढ़ते कोरोना संक्रमण से पहाड़ में रह रहे लोगों की आजीविका पर गहरा असर हुआ है और यदि कोई पहाड़वासियों की मदद करना चाहता है तो उसका दिल से स्वागत किया जाना चाहिए। चंदोला ने बताया कि आगे भी पौड़ी विधानसभा के हर जरुरतमंद व्यक्ति तक राशन और आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राशन सामाजिक के अतिरिक्त चराकोट गांव की स्थिति को देखते हुए वहां दो ऑक्सीमीटर और एक इन्फ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया गया है। वहीं महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्षा अनुकृति गुसाईं ने कहा कि वह पहाड़ों की हर संभव मदद करना चाहती हैं ऐसे में उन्हें हर व्यक्ति के सहयोग की दरकरार है। इस मौके पर सचिन चौहान, किशन पंवार, आशीष राणा, अनमोल पंवार, अनुप रावत आदि मौजूद रहे।