जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बलभद्रपुर स्थित इंस्टीट्यूट आफ हास्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को एआई व डिजिटल कौशल विषय के बारे में जानकारी दी गई।
आयोजित गोष्ठी में विभागाध्यक्ष अनुराग सेमवाल ने युवाओं को कौशल विकास के महत्व के बारे में बताया। कहा कि भारत सरकार युवाओं के लिए कौशल विकास की बहुत सी योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। युवा स्वयं आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार इकाई स्थापित कर अन्य युवाओं को रोजगार से जोड़ सकते हैं। कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं को स्वजरोजगार के प्रति जागरूक करना है। युवा सशक्तिकरण के लिए एआई व डिजिटल कौशल के विषय पर समूह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें समूह ए से परिधि और रानी ने प्रथम, अक्षिता, सोनाली ने द्वितीय व सोनू और तुषार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में परवीन त्रिपाठी रावत, उजिता रावत थे। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक संदीप कुमार, ऋतेश कुमार, नैनिका तिवारी, श्रेया नेगी, साक्षी चौहान, पारस, मानसी, निखिल आदि मौजूद रहे।