प्रशिक्षणार्थियों को दी बैंकिंग और व्यापार की जानकारी
चम्पावत। आरसेटी में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दिया जा रहा सात दिनी प्रशिक्षण जारी है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन आरसेटी निदेशक ने बैंकिंग और व्यापार करने के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीएम स्वरोजगार के तहत लोन लेने वाले 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि सात दिन को प्रशिक्षण लेने वालों को ही सब्सिडी दी जाएगी। प्रशिक्षण में प्रकाश चंद्र, विजय लडवाल, महेंद्र पटवा, राजेश पंत, छवि दत्त पांडेय ने सहयोग दिया।