रुद्रप्रयाग। चमोली जिला सहकारी बैंक गुप्तकाशी शाखा के सहयोग में मंदाकिनी महिला बुनकर समिति देवली भणिग्राम में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं को वित्तीय जागरूकता एवं बैकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। आपदा प्रभावित गांव देवली भणिग्राम में आयोजित शिविर शाखा प्रबंधक मुकेश राणा ने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है। पूरा लेन-देन आनलाइन हो रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं बैंक में सेविंग एकाउंट के साथ समेत तमाम एकाउंट खोलकर अपनी सेविंग कर सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, केसीसी बनवाने, ऑनलाइन बैकिंग, मोबाइल बैकिंग, यूपीआई, आरटीजीएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण मुहैया हो सकता है। इसके अलावा बैंक की विभिन्न जीवन बीमा योजनाओं का लाभ ले सकती हैं। समिति के निदेशक डा. हरिकृष्ण बगवाड़ी ने कहा कि महिलाओं को बैंकिग साक्षरता के बारे में पूरा पता होना चाहिए। तभी महिलाएं अपना लेन देन सही तरीके से कर सकेंगे। कहा कि सभी बैंकों में सेविंग अवश्य होना चाहिए। ताकि उसे बैंकिंग योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। इस मौके पर सूरज कुमार, देवी प्रसाद सती, अशोक रावत, ज्योति सेमवाल, दुलारी तिवारी, रंजना शुक्ला, पूनम तिवारी, मीना देवी, देवेश्वरी देवी, रश्मि देवी, लक्ष्मी शुक्ला, सहित कई महिलाएं मौजूद थी।