शिक्षकों को दी बुनियादी साक्षरता की जानकारी
नई टिहरी : नरेंद्रनगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भैंस्यारौ में शुक्रवार को शिक्षकों के तीन दिवसीय अनुभवात्मक प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। शिविर का उद्देश्य एफएलएन (मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) के लक्ष्य को प्राप्त करना रहा। प्रशिक्षण में निकटवर्ती छह स्कूलों के एक-एक शिक्षक ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक विद्यालय भैंस्यारौ की प्रधानाध्यापिका सरोज बाला सेमवाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को एफएलएन के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से छात्रों को रूबरू कराने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम एईपी-2020 का एक घटक है। जिसका उद्देश्य 2025-26 तक 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों का समग्र विकास करना है। बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना है। विद्यालय एसएमसी और बच्चों के साथ बातचीत भी की गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज भैंस्यारों के प्रभारी प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने सफल आयोजन पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए में एफएलएन में एक बच्चे के बुनियादी पाठ पढ़ने और आधारभूत गणित के सवालों को हल करने की उसकी क्षमता के रूप में संकल्पित करने की अपील की। कम से कम बच्चों को अक्षरों और शब्द पहचानने, गणित में जोड़ना, घटना, भाग देना और गुणा करने आना चाहिए। प्रशिक्षण में सहायक अध्यापक सुनील बहुगुणा, राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा, शैलेंद्र भंडारी, दर्शन लाल उनियाल, बलवीर भंडारी और प्रकाश ड्यूडी ने प्रतिभाग किया। (एजेंसी)