पक्षियों की प्रजातियों के बारे में दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब की ओर से कोटद्वार-पुलिंडा मार्ग के चौथे किलोमीटर से आगे की ओर बर्डवॉचिंग और सीडबॉल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने क्षेत्र में पक्षियों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम संयोजक धीरजधर बछवाण ने बताया कि पक्षियों में पैराडाइज फ्लाइसेचर, वाइट क्रिस्टेड लाफिंग थ्रस, कोयल, रेड वेंटेड, रेड ह्विस्कर्ड और हिमालयन बुलबुल, वुडपैकर, जंगल आउल, वाइट आई, इंडियन पीफौल, रेड जंगल फाउल, जंगल बबलर, पाइड हार्नबिल, स्पौटेड डब सहित अन्य कई पक्षी प्रजातियों का अवलोकन किया गया। उन्होंने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र पक्षियों के लिए उपयुक्त क्षेत्रों में से एक है, जहां पर पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। यहां पर पर्यटक व स्थानीय लोग विभिन्न स्थानों से पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन कर सकते हैं। क्लब सदस्यों द्वारा जंगल में उपयुक्त स्थानों पर जामुन के बीजों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, मनीष अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, निशीथ माहेश्वरी, दीपक भाटिया आदि उपस्थित रहे।