प्रशिक्षणार्थियों को दी बीआईएस केयर ऐप की जानकारी

Spread the love

बागेश्वर। रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस सोसाइटी और जन शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को बीआईएस केयर एप के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि कैसे बीआईएस केयर एप के माध्यम से आईएसआई मार्क, हॉलमार्क और आर मार्क उत्पादों की जांच की जा सकती है। आईएसआई मार्क के लिए सीएमएल नंबर, हॉलमार्क के लिए एचयूआईडी नंबर और आर मार्क के लिए सीआरएस नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। इस एप के माध्यम से नकली वस्तुओं के लिए शिकायत दर्ज की जा सकती है और किसी वस्तु की गुणवत्ता की जांच की जा सकती है। रिसोर्स पर्सन दीप चंद्र जोशी ने उपभोक्ता जागरूकता के महत्व के बारे में जानकारी दी। जनशिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 की जानकारी दी और प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे एक जागरूक उपभोक्ता बनें और केवल विश्वसनीय और सुरक्षित उत्पादों का उपयोग करें। जया भाकुनी ,भावना जोशी ,ममता रावत ,लक्ष्मी देवी ,पूजा देवी प्रियंका साह,निर्मला ,रंजना उपाध्याय ,कमला देवी ,ममता देवी ,नीतू गोस्वामी, बबीता देवी नरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *