जागरूकता शिविर में बच्चों को दी चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी
अल्मोड़ा¦।उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा गुरुवार को विपिन त्रिपाठी कुमाऊँ इंस्टीट्यूट अफ टैक्नोलजी द्वाराहाट व ड लीलाधर भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कलेज द्वाराहाट में नालसा के अंतर्गत बच्चे एवं उनके परिवारों को कानूनी और सामाजिक अधिकारों, नियमों प्रावधानों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा योजना 2015, स्कूलों में 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा, किताबें, ड्रेस व भोजन की व्यवस्था के बारे में बताया। बच्चों की सहायता हेतु चाइल्ड लाइन के निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी बताया गया। शिविर में निशुल्क विधिक सहायता, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं उपचार, गिरफ्तारी, गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड चरण पर न्याय तक पहुँच, बाल विवाह प्रतिबंध, बाल श्रम प्रतिबंध, पक्सो अधिनियम, गुड टच, बैड टच आदि के विषय में भी बताया गया। पैनल अधिवक्ता भाष्कर पंत ने मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी दी व आशुतोष लोहनी ने स्थाई निवास, आय, ई डबल्यू एस व जाति आदि प्रमाणपत्रों के विषय में जानकारी दी। यहाँ निशुल्क सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया। शिविरों में कालेज व विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ एवं पैरा लीगल वालियंटर बीना देवी व दीपा चौधरी उपस्थित रहीं।