गेनोडर्मा मशरूम उत्पादन की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के ध्रुवपुर में स्थापित मशरूम उत्पादन यूनिट में महिलाओं को गेनोडर्मा मशरूम का उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाने की भी सीख दी गई।
ध्रुवपुर में आयोजित मशरूम उत्पादन यूनिट में दिव्या रावत ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन की जानकारी दी। कहा कि उन्होंने थाइलैंड व मलेशिया में गेनोडर्मा मशरूम का प्रशिक्षण लिया था। महिलाएं इस मशरूम का उत्पादन कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकती हैं। इससे कई दवाओं के साथ ही त्वचा संबंधित कई क्रीम भी बनाई जाती है। इससे टूथपेस्ट भी तैयार किया जाता है। वर्तमान में गेनोडर्मा मशरूम की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। कहा कि 17 अगस्त को केंद्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे इस परियोजना का निरीक्षण भी करेंगे।