ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थान सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में संचालित हो रहे देवभूमि उद्यमिता विकास कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान विद्यार्थियों को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। अंतिम दिन खंड विकास अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडेय ने ग्रामीणों व विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि ग्रामीणों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर मनीष सुंदरियाल, रूपेंद्र रावत, सिद्धार्थ रावत, डा. अर्चना, डा. पवन कुमार आदि मौजूद रहे।