जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड रिखणीखाल की न्याय पंचायत चुरानी में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अधिकारियों कोे अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने की। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिकी को बेहतर बनाना चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों को खेती के प्रति भी जागरूक किया गया। बहुद्देशीय शिविर में 17 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें से अधिकांश का मौके पर निराकरण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों के स्टाल लगाए गए। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रेनू रावत, सहायक खंड विकास अधिकारी प्रकाश असवाल, एके मिश्रा, भगत सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।