युवाओं को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
नेहरू युवा केंद्र पौड़ी की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान व नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी की ओर से विकास क्षेत्र दुगड्डा में 05 दिवसीय युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नगर क्षेत्र तथा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 29 आयु वर्ष के युवाओं के मध्य युवा मण्डल का गठन, पुराने युवा मण्डलों का सक्रियकरण तथा बैठकें आयोजित की जा रही है। साथ ही युवाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही हैं, इसी क्रम में युवा मण्डलों के गठन के पश्चात ब्लाक स्तर पर समीक्षा तथा नियोजन बैठक पश्चिमी झंडीचौड़ में आयोजित की गई। बैठक में पार्षद सुखपाल शाह, नवगठित युवा मण्डलों झंडीचौड़ पश्चिमी, उत्तरी, उमरावपुर, जशोधरपुर, सत्तीचौड़, शीतलपुर, लोकमणिपुर, सिगड्डी, मोटाढाक, शिवराजपुर, किशनपुर तथा कलालघाटी के युवा सम्मिलित रहे।