जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत झंडीचौड़ स्थित वार्ड नंबर 37 में जिला उद्योग केंद्र की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय जन व काश्तकारों को केंद्र व राज्य सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद सुखपाल शाह एवं जिला उद्योग के सहायक प्रबंधक देवेंद्र नाथ ने किया। जिला उद्योग के सहायक प्रबंधक देवेंद्र नाथ ने कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित कई योजनाओं में लोगों को रोजगार शुरू करने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से लोग अपना व्यवसाय कर सकते हैं। इसके लिए मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, बैंक की स्वीकृति आवश्यक है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक शैलेश मिश्रा ने कहा कि उद्यमियों के लिए बगैर गारंटी व एफडी लगाए ही बैंक दस लाख का सब्सिडी वाला ऋण दे रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी मुकुल राठी ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास, होम स्टे विकास योजना के तहत पर्यटक स्थलों के निकट लोग अपना पुराने व टूटे हुए घरों को बना सकते है, जिन्हें आकर्षक रूप से सजाकर वहां पर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है। ताकि लोगों को रोजगार के अवसर मिलें। पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे योजना को बंद कर दिया गया, जिससे नगर निगम क्षेत्र में आने वाले युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि इस योजना को नगर क्षेत्र में लागू किया जाए। इस मौके पर श्याम क्षेत्री, रश्मि भंडारी, पार्षद सीता देवी, पुष्पा शाह, कृष्ण चंद्र, परशुराम, चंद्रपाल शाह, हरि सिंह रावत, धर्मचंद बांसवाल, आलम सिंह, सरोज देवी, तनुजा देवी, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।