आइआरडीए मोबाइल ऐप के बारे में दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सड़क दुर्घटनाओं को रोकन के लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को आइआरडीए मोबाइल ऐप की जानकारी दी गई। कहा कि ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं का डाटा तैयार किया जा सकता है।
मंगलवार को पौड़ी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने आइआरडीए मोबाइल ऐप के बारे में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क दुर्घटना के सम्भावित कारणों को पहचानने की जानकारी दी गयी। डीआरएम नरेश मिश्र ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाओं पर विराम लगाना है। आईआरडीए मोबाइल एप के प्रयोग से दुर्घटनाओं के सही आंकड़े तैयार करना है। आईआरडीएस मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना का डाटा ऑनलाइन फीड़ किया जाता है। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधीशासी अभियंता लोनिवि. पौड़ी डीसी नौटियाल, लैंसडौन पीएस बिष्ट, श्रीनगर आरपी नैथानी, एई पौड़ी आरपी वसावा आदि मौजूद रहे।