शिविर में दी कानून की जानकारी
बागेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय इंटर कालेज भटखोला में जन जागरूकता शिविर आयोजित किया। विद्यार्थियों को नशा और ड्रग्स के दुष्प्रभाव बताए। पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर यह शिविर आयोजित किया गया। जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यध्क्ष आरके खुल्बे के निर्देश पर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। सचिव जयेंद्र सिंह ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले लक्ष्य भटक जाते हैं। उनके जीवन में ड्रग्स दुष्प्रभाव डालता है। युवाओं को नशे से दूर रहना है। लक्ष्य साधकर अच्छा इंसान बनना है। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलाप, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, पोक्सो, मोटर वाहन अधिनियम, साइबर क्राइम, नागरिकों के मूल अधिकार एवं कर्तव्य, भारत का संविधान आदि की जानकारी दी। शिविर में प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, पराविधिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।