जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड कल्जीखाल अंतर्गत स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र घंडियाल में आशा कार्यकत्रियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्रीमान सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव श्रीमती नाजिश कलीम के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में गुरूवार को आयोजित बैठक में अधिकार मित्र/पीएलवी जगमोहन डांगी एवं सज्जन सिंह नेगी विधिक सेवाओं के तहत नि:शुल्क कानूनी सहायता एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही पोक्सो एक्ट, मातृत्व एवं पितृहीन बच्चों के कानूनी अधिकारों के तहत पुनर्वास योजना एवं उनके लिए बाल अनुकूल सेवाएं, बाल अधिकार अधिनयम, जेनेरिक दवाइयां, सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन एवं नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी गई। शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सीएससी घंडियाल ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शरद रौतेला, आशा कौऑर्डिनेटर दीपा भंडारी, आशा फैसिलिटेटर श्रीमती संजू रावत, श्रीमती दुर्गा देवी, कृष्णा बिष्ट, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सीएससी घंडियाल ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर शरद रौतेला, ब्लॉक लेखा प्रबंधक सुमन कुमार आदि मौजूद थे।