छात्रों को दी सशक्त करियर बनाने की जानकारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के एवीएन स्कूल हल्दूखाता में छात्र-छात्राओं को सशक्त करियर बनाने के लिए प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस एनएवीएस प्रो. (नेविगेशन टु लाइफ एंड प्रोफेशन) की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनकी छिपी हुई क्षमताओं की पहचान करवाना और उन्हें एक सशक्त करियर मार्ग पर अग्रसर करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की संचालिका अनुराधा नैथानी शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने छात्रों से संवाद किया। वैज्ञानिक डॉ. असीम भटनागर ने छात्रों को विज्ञान और नवाचार की भूमिका को समझाते हुए छात्रों में जिज्ञासा और खोज की भावना को प्रज्वलित किया। स्व-प्रेरणा वक्ता और एनएवीएस प्रो. के निदेशक अनुराग चंदोला ने आत्म-विश्लेषण, स्पष्ट दृष्टिकोण और जीवन में उद्देश्य की खोज करने की जानकारी दी। भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त मनोज कुमार मसंद ने अनुशासन, सेवा भाव और नेतृत्व के मूल्यों को साझा करते हुए छात्रों को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दी। सिनेमैटोग्राफर हिरू केसवानी ने छात्रों के समक्ष रचनात्मकता, दृष्टिकोण और विज़ुअल स्टोरीटेलिंग की ताकत को उजागर किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर रजनीश शर्मा ने बताया कि आगामी नौ माह में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में आत्म-पहचान और मूल्यांकन सत्र, उद्योग विशेषज्ञों के साथ संवाद, प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग, इंटरैक्टिव सेशन्स और फील्ड विजट्सि, व्यक्तिगत पोर्टफोलियो निर्माण और करियर मैपिंग से छात्रों को उनकी व्यक्तिगत क्षमताओं को पहचानने, निखारने और करियर की दिशा में सही निर्णय लेने में सहायता प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *