मशरूम उत्पादन की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रिखणीखाल स्थित भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हैंड्स आन ट्रेनिंग के अंतर्गत ग्राम सभा बयेला तल्ला के ग्रामीणों को मशरूम खेती संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. मनोज उप्रेती ने कहा कि मशरूम उत्पादन से लोग अपनी आर्थिकी मजबूत कर रहे हैं। नवाचार योजना के सहायक नोडल अधिकारी डा. मनोज नौटियाल ने कहा कि वर्तमान में मशरूम उत्पादन ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए आर्थिकी का जरिया बन सकता है, जिसके लिए बेरोजगारों को इसकी तकनीक सीखनी चाहिए। तकनीक सीखकर इसका उत्पादन आरंभ कर देना चाहिए। इस दौरान नवीन सुन्द्रियाल, विवेक सुंन्द्रियाल और संजय सुंन्द्रियाल सहित सभी ग्रामीण और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।