छात्रों को नई शिक्षा नीति की जानकारी
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यक्रम संरचना के प्रति छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। एनईपी समन्वयक प्रो. प्रशांत कंडारी ने छात्रों को नई शिक्षा नीति की विशेषताओं और लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्रों को एनईपी 2020 के अंतर्गत अपनी रुचि और करियर लक्ष्यों के अनुरूप विषय चुनने को लेकर बताया गया। मुख्य वक्ता जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की प्रो. मैरी हुसैन ने छात्रों को शिक्षा में नवाचार के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है, जिससे वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एमएस नेगी, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. चंद्र शेखर, डॉ. ठाकुर देव पांडेय, डॉ. नितीश बौंठियाल, डॉ. नागेंद्र रावत, डॉ. अमरजीत परिहार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)