दिव्यांग बच्चों के लिए चल रही योजनाओं की दी जानकारी
काशीपुर। बीआरसी सभागार में दिव्यांग बच्चों एवं अभिभावकों के लिए वातावरण सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभिवावकों और बच्चों को जानकारी दी गई। साथ ही उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। आयोजक बीईओ आरएस नेगी ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों, शिक्षकों के सामाज के कर्तव्यों उचित व्यवहार और उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। पूर्व समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी ने कहा दिव्यांग जन पूरे राष्ट्र के किसी भी राज्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। डीडीआरसी नोडल अधिकारी सतीश चौहान ने दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, उनके उपभोग के लिए पंजीकरण और प्रमाण पत्र बनाने संबंधी जानकारी दी। यहां मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप, विशिष्ट अतिथि पूर्व कनिष्ठ प्रमुख जगदीश सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी खीमानंद गहत्याड़ी, ड़ आदित्य, सूरजभान, श्वेता डाबर, सुरेश सिंह, राजवीर सिंह, अनिल कुमार रहे।