बेटियों के हित में चल रही योजनाओं की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बालिकाओं के भविष्य एवं सशक्तीकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कोटद्वार डाकघर से मुख्य डाकपाल महेश चंद्र देवरानी ने सुकन्या समृद्धि योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ बताते हुए कहा कि इस खाते में बचत करके बालिकाओं के लिए भविष्य की आर्थिक योजना बनाकर बेटियों को सशक्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर प्रीति रानी ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना को हमें अपने घर से शुरू करना होगा तभी सरकार द्वारा जो 21000 खातों को खोलने का जो लक्ष्य रखा गया है, वह साकार हो पाएगा। कार्यशाला में प्रो. प्रेम नारायण यादव, डॉ. किशोर चौहान, डॉ. अंशिका बंसल, डॉ. हीरा सिंह और डॉ. जुनीष कुमार सहित छात्र-छात्रा मौजूद रहे।