पशुपालकों को दी योजनाओं की जानकारी
रुद्रपुर। पशुपालन विभाग ने ग्राम थारूतिसौर में शिविर लगाकर किसानों, पशुपालकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी ड़ जितेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन की जानकारी देते हुए पशुपालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूकर पालन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना में मूलधन की वापसी के साथ ब्याज का 90 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार एवं ब्याज का 10 प्रतिशत अंश लभार्थी वहन करेगा। उन्होंने पशु बीमा, गोट वैली योजना समेत विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों, पशुपालकों को आय बढ़ाने के लिए दुग्ध उत्पादन पर भी जोर दिया। शक्तिफार्म की पशु चिकित्साधिकारी ड़ मालिनी पंत ने पशु रोग एवं टीकाकरण की जानकारी दी। यहां जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह राणा, मौले सिंह राणा, अमरवती देवी मौजूद रहे।