जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिला सहकारी बैंक लि. की शाखा दुर्गापुरी की ओर से बैंक परिसर में ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुभाग अधिकारी ट्विंकल रावत द्वारा लोगों को बैंक की ओर से चलाई जा रही गृह व वाहन ऋण और पं. दीनदयाल किसान कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं पर जानकारी दी गई। मौके पर विभिन्न ऋणों को भी मंजूरी दी गई। शाखा प्रबंधक प्रदीप रावत ने कहा कि बैंक की ओर से जन हित में विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके बारे में आम जन बैंक में आकर जानकारी ले सकते हैं। कहा कि लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर देवी रोड़ स्थित बैंक की शाखा प्रबंधक सुमन तोमर और सचिव सुदेश उनियाल सहित बैंक कर्मचारी और आम जन मौजूद रहे।