कार्यशाला में छात्रों को दी करियर की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल प्रशासन की ओर से नवीन प्रवेश ले रहे छात्रों के लिए एक दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया। महाविद्यालय उफरैंखाल में स्नात्तक प्रथम वर्ष में 125 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है।
सोमवार को महाविद्यालय उफरैखाल में एंस्पायर द विगिनिंग संस्था नई दिल्ली की पहल पर एक दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की गई। प्राचार्य डा. रेनु रानी बंसल ने कहा कि महाविद्यालय में स्नात्तक प्रथम वर्ष में 125 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है। प्रवेश तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित की गई है। महाविद्यालय में स्नात्तक स्तर पर नवीन सत्र के लिए संस्कृत, सैन्य विज्ञान व शिक्षाशास्त्र नए विषय मिले हैं। जिनमें छात्रों ने प्रवेश भी लिए हैं। कहा शिक्षाशास्त्र विषय में अस्टिटेंट प्रोफेसर प्रीति ने पदभार ग्रहण कर लिया है। अन्य दो विषयों में भी फैकल्टी के जल्द ज्वाइनिंग की उम्मीद है। कार्यशाला में एंस्पायर द विगिनिंग संस्था के संस्थापक व मोटिवेशनल स्पीकर चंद्र प्रकाश डोभाल ने छात्रों को करियर के विभिन्न क्षेत्रों, आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण, मार्गदर्शन, स्वयं की कमियों को पहचानने, उन्हें दूर करने को लेकर विस्तार से जानकारी दी। कहा लक्ष्य कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है, व्यक्ति में आत्मविश्वास हो तो बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, अगर आत्मविश्वास की कमी हो तो छोटा लक्ष्य में पूरा नहीं हो पाता है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने खूब सवाल-जवाब भी किए। साथ ही डोभाल ने छात्रों की आशंकाओ को दूर किया। कार्यक्रम का संचालन मानवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर डा. उमा आर्य, विकास राणा, संजीव कुमार, हिमानी नेगी,शिवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।