राजयोग के महत्व की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रजापिता ईश्वरीय विवि के स्थानीय केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान से पधारे भगवान भाई ने उपस्थित भाई बहनों को राजयोग का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि राजयोग द्वारा अपने कर्मेन्द्रियों पर संयम कर कर्म में कुशलता से सकारात्मक चिंतन, सकारात्मक वृति और दृष्टिकोण की उपलब्धि होती है। साथ ही राजयोग के अभ्यास द्वारा तनाव मुक्त बन हम मानसिक और शारीरिक बीमारियों से स्वयं को बचा सकते हैं। केंद्र संचालिका बी के ज्योति ने सभी से राजयोग को अपनी दिनचर्या का अंग बनाने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय की विपरीत परिस्थितियों में राजयोग हमें तनाव मुक्त रखने में मदद करेगा। कार्यक्रम में ईश्वरीय विवि के सभी ब्रह्माकुमार भाई बहन मौजूद रहे।