योग के महत्व की दी जानकारी
ब्रहमाकुमारी सेवा केंद्र में आयोजित किया गया योग शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ब्रहमाकुमारी सेवा केंद्र में योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान सदस्यों ने जीवन में योग को अपनाने का संकल्प भी लिया।
नजीबाबाद रोड स्थित मिश्रा कालोनी में योग शिविरि का आयोजन किया गया। योग शिक्षकों ने लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया। कहा कि योग से हम स्वस्थ शरीर प्राप्त कर सकते हैं। केंद्र संचालिका बीके ज्योति ने लोगों से जीवन में योग को अपनाने की अपील की। कहा कि हमें प्रति दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर योगाभ्यास करना चाहिए। उन्होंने लोगों को राजयोग के बारे में भी बताया । कहा कि राजयोग सब योग का राजा है, जिसमे कई राज हैं। इसके साथ ही दुगड्डा से पहुंचे पुष्पेंद्र गर्ग ने सभी लोगों को योगाभ्यास करवाया। इस मौके पर वीके, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।