जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विद्यार्थियों को नवीनतम डिजिटल तकनीक के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय इंटर कालेज जयदेवपुर (सिगड्डी) में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से डिजिटल वालंटियर वर्कशाप आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों को एआई सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सोबेंद्र जोशी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में डा. सुयश भारद्वाज ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग (एमएल), इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डिजाइन थिंकिंग और साइबर सुरक्षा जैसी आधुनिक तकनीकों से छात्रों को अवगत कराया। इन तकनीकों के उद्योगों व हमारे दैनिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को विस्तार से समझाया। डा. निशांत कुमार ने एआई, आईओटी, रोबोटिक्स और स्मार्ट होम्स में ऑटोमेशन पर एक इंटरएक्टिव सत्र लिया। बताया गया कि स्मार्ट तकनीकें आधुनिक जीवन को कैसे बदल रही है। कार्यशाला में विशेष आकर्षण हैंड्स-ऑन प्रयोग सत्र था, जिसमें छात्रों को आगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और ड्रोन टेक्नोलाजी का व्यावहारिक अनुभव दिया गया। इन डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से छात्रों ने भविष्य की तकनीकों को नजदीक से जाना और उनकी वास्तविक दुनिया में उपयोगिता को समझा। शिक्षक राजीव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को डिजिटल तकनीक से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर देवानंद जोशी शिक्षक सुनील खंतवाल, वीरेंद्र रावत, रविंद्र रावत, राजेंद्र घिल्डियाल, दीवान रावत, गजपाल रावत आदि मौजूद रहे।