शिलापट्ट पर लिखेंगे धार्मिक स्थलों/मंदिरों के पौराणिक, संस्कृति और इतिहास की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित होने वाले सभी धार्मिक स्थलों/मंदिरों के पौराणिक, संस्कृति एवं इतिहास आदि की जानकारी शिलापट्ट पर लिखेंगे। जिससे आने वाले पर्यटकों को उक्त स्थल की सही जानकारी मिल सकें। इन क्षेत्रों में पर्यटक आते रहते हैं, जिससे उन्हें मंदिरों का इतिहास के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकेगी। मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रेषित प्रस्ताव के सापेक्ष चयनित 32 जोड़ी ढोल, दमाऊ, मस्क वाद्यक को वाद्य यंत्र उपलब्ध कराने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करते हुए संबंधित विभाग को प्रेषित करें। जिससे कि समय पर वाद्य यंत्र वादकों को वितरण किया जा सकें। साथ ही जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए धार्मिक सर्किट स्थलों के विकास कार्यों में तेजी लाना सुनिश्चित करें।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ श्रीनगर-पौडी धार्मिक पर्यटन सर्किट के तहत कमलेश्वर, धारी देवी, देवलगढ़, क्यूंकालेश्वर तथा खिर्सू आदि स्थलों में कार्य प्रगति को लेकर पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक ली। मंत्री डॉ. रावत ने खिर्सू में निर्माण कार्य, कमलेश्वर मंदिर परिसर में आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट, धारी देवी मंदिर में जाने वाले मार्ग को सीसी मार्ग बनाने व नदी किनारे स्नान घाट, वाहनों के लिए सुगम सुविधा, देवलगढ़ में व्यू पॉइंट, सोलर लाइट, डेस्टबिन, गाड़ी पार्किंग, रास्तों में रेलिंग, गुफा में जाने के लिए रास्ता तथा क्यूंकालेश्वर मंदिर में जाने वाले रास्ते को सीसी मार्ग बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कार्यदाई संस्था को एक बार पुन: स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी एवं मंदिर पदाधिकारी के साथ विकास कार्यों की चर्चा करते हुए तैयार डीपीआर को जिलाधिकारी से अवलोकन कराते हुए संबंधित विभाग को प्रेषित करेंगे। उन्होने कहा कि समय को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि उक्त धार्मिक सर्किट का लाभ आने वाले धार्मिक पर्यटन को मिल सकें। जिससे क्षेत्र में स्थानीय लोगों की स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी एसएस राणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जबकि एमडी गढ़वाल मंडल विकास निगम डॉ. आशीष चैहान एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी, कार्यदायी संस्था के संबंधित अधिकारी ने बेविनार के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।