शराब फैक्ट्री के श्रमिकों को दी अधिकारों की जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया गया कार्यक्रम का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में सतपुली में श्रमिकों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई।
शुक्रवार को सतपुली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी संदीप कुमार व पैरा लीगल वालिंटियर सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत सतपुली मलेठी स्थित शराब फैक्ट्री व मां ज्वाल्पा पावर प्लांट क्यार्द में श्रमिकों को निर्माण कर्मकार बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा दी जा रही योजनाओं व विधिक सहायता की जानकारी दी। इस दौरान श्रमिकों को उनके अधिकार, श्रम पंजीकरण व स्वास्थ्य बीमा सहित अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सीनियर सिविल जज पौड़ी संदीप तिवारी के दिशा निर्देशन पर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे फैक्ट्री व प्लांट के श्रमिकों ने भाग लिया ।