कार्यशाला में विद्यार्थियों को विषय की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में विज्ञान संकाय व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी शीर्षक पर एक दिवसीय स्टेट लेवल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को इंफ्रारेट स्पेक्ट्रोस्कोपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में हर रोज कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया। आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रवीण जोशी ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. एमडी कुशवाहा ने स्वयं रचित कविता के माध्यम से स्पेक्ट्रोस्कोपी को सरल भाषा में समझाया। इसके उपरांत सेमिनार का प्रारम्भ डॉ. अभिषेक गोयल के लेक्चर से हुआ, जिसका शीर्षक इंट्रोडक्शन ऑफ आई आर स्पेक्ट्रोस्कोपी, डॉ. डीएस चौहान ने मोड्स ऑफ वाइब्रेशन्स को विस्तार से समझाया। डॉ. अनुज कुमार ने अपने लेक्चर से छात्र-छात्राओं को फॉर्स कांस्टेट, फर्मी रिसोनेंस तथा ओवरटान्स को विस्तार से समझाया। डॉ. रंजना सिंह ने आईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी के एप्लीकेशन्स तथा इंटरप्राटेशन ऑफ आई आर स्पेक्टेरा के विषय में जानकारी दी। डॉ. कविता रावत के द्वारा एफटीआईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी एप्लीकेशन ऑफ एफटीआईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी की विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में प्रो. एमडी कुशवाहा ने प्लांट साइंस में स्पेक्ट्रोस्कोपी के उपयोग को विस्तार से समझाया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. नंदी गड़िया, डॉ. किशोर चौहान, डॉ. स्मिता तिवारी, डॉ. तृप्ति दीक्षित, डॉ. कपिल देव थपलियाल, डॉ. मोहन कुकरेती, डॉ. मुकेश रावत डॉ. सूर्य मोहन, डॉ. अजय रावत, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. ज्ञानेश पाण्डेय, डॉ. सुनैना शर्मा, डॉ. अंकिता, डॉ. विमल आदि मौजूद रहे।