सतत विकास लक्ष्य के संबंध में दी जानकारी

Spread the love

विकास खंड पोखड़ा में आयोजित की गई कार्यकशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: अर्थ एवं संख्या विभाग पौड़ी के तत्वाधान में आज विकासखण्ड पोखड़ा में सतत् विकास लक्ष्य के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशला की अध्यक्षता ज्येष्ठ प्रमुख विजय भारत नेगी ने की।
सतत् विकास लक्ष्य के समबन्ध में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी रणजीत सिंह रावत द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों के 17 बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए एवं उन्हें प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रयास किये जाने एवं विभागों से सामाजस्य स्थापित करने के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। आयोजित कार्यशाला में विभागीय स्तर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी राजेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक दिगम्बर सिंह कठैत, विकासखण्ड स्तर पर क्षेत्र पंचायतगण, प्रधानगण सहित प्रबुद्ध व्यक्तियों सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *