एड्स से बचाव और जागरूकता को लेकर दी जानकारी
रुद्रप्रयाग। विश्व एड्स दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें एड्स को खत्म करने की लड़ाई में एकजुट प्रयासों पर जोर दिया गया। इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता में रिया व आशुतोष अव्वल रहे। जबकि भाषण प्रतियोगिता में विक्रांत ने बाजी मारी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ एचसीएस मर्तोलिया व प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सीएमएस ड़ एचसीएस मर्तोलिया ने एचआईवी और एचआईवी संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता की जानकारी दी। प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने कहा कि एड्स को खत्म करने की लड़ाई में पेश आ रही बाधाओं को जागरूकता के जरिए की समाप्त किया जा सकता है। भाषण प्रतियोगिता में विक्रांत चौधरी ने प्रथम, रश्मि ने द्वितीय व हिमानी फस्वार्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रेडक्रास समन्वयक एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ड़ जितेंद्र सिंह, ड़ हरिओम शरण, ड़ सीताराम आदि ने विचार व्यक्त किए। वहीं जखोली में जीआईसी रामाश्रम में पोस्टर प्रतियोगिता में आशुतोष रावला ने प्रथम, रोहिनी ने द्वितीय व नन्दनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जीजीआईसी रुद्रप्रयाग में पोस्टर प्रतियोगिता में रिया ने प्रथम, बेबो ने द्वितीय व भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड़ वीएस गुसाईं, प्रधानाचार्य ममता रावत, एपिडेमियोलजिस्ट ड़ शाकिब हुसैन, डीपीसी मुकेश बगवाडी, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल, काउंसलर आईसीटीसी काउंसलर आरती, अंजना भंट्ट, सतीश नौटियाल, हरीश चौधरी आदि मौजूद थे।